शिक्षक पुत्र रजनीश कुमार का 67 वीं बीपीएससी में हुआ चयन, बने एससी एसटी वेलफेयर ऑफिसर
डुमरांव अनुमंडल के धरहरा गांव के शिक्षक राधिका रमण सिंह के पुत्र है रजनीश




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल के धरहरा गांव के शिक्षक राधिका रमण सिंह के पुत्र रजनीश कुमार का प्रथम प्रयास में 67 वीं बीपीएससी में एससी एसटी वेलफेयर ऑफिसर के लिए हुआ है।
बातचीत के दौरान रजनीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में नवोदय विद्यालय से मैट्रिक किया था, जिसके बाद बिहार बोर्ड से इंटर करने के पश्चात बोधगया यूनिवर्सिटी से वर्ष 2017 में बी कॉम किया। और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग गए थे। वही पिछले दो तीन वर्ष से पटना में रहकर तैयारी कर रहे थे। 67 वीं बीपीएसी की तैयारी के साथ बीच में शिक्षक का भी बीपीएसी का परीक्षा दिए जिसमे सिलेक्शन हो गया था। और डुमरांव डायट में ट्रेनिंग भी कर रहे थे। इसी बीच शनिवार को रिजल्ट आ जाने से दोहरी खुशी मिल गई।








रजनीश ने बताया कि पिताजी राधिका रमण पूर्व में पंचायत के बीडीसी सदस्य भी रह चुके है, अभी वर्तमान में मध्य विद्यालय रेहिया में बतौर प्रधानाध्यक कार्यरत है। वही मेरी छोटी बहन जिनकी शादी हो गई है। बंगलोर पिसीएस में बतौर इंजीनियर कार्यरत है मां सरोज देवी गृहिणी है। हमारे पढ़ाई में मां और पिताजी का काफी मार्गदर्शन रहा। चयन होने के बाद बधाई देने वाले लोगो में अशोक कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, वेद प्रकाश, विष्णु कुमार समेत अनेकों लोगो ने बधाई दिए है।

