शिक्षक और शिक्षा विरोधी बिहार सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए
धरना के माध्यम से भाजपा नेताओं पर लाठी चार्ज और पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या की जोरदार निंदा




न्यूज विजन । बक्सर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 13 जुलाई को पटना में शिक्षकों और छात्रों के अधिकार के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर नृशंस लाठीचार्ज एवं भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की हत्या के खिलाफ बक्सर के अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता बक्सर ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता सुनील सिंह के द्वारा किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर जिस प्रकार से नृशंस लाठीचार्ज किया गया है यह अत्यंत ही निंदनीय है। राज्य सरकार की दमनात्मक कार्रवाई अंग्रेजी राज के जुल्मों की याद दिलाती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सरकार के लाठी-डंडों से डरने वाला नहीं है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बिहार के हक-हुकूक के लिए,बिहार के सम्मान के लिए और बिहार के शिक्षकों तथा छात्रों के अधिकार के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव की शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियो पर की गई कारवाई लोकतंत्र की हत्या है। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार और जंगलराज के विरोध की राजनीति की उपज नीतीश कुमार आज भ्रष्टाचारियों और जंगलराज के प्रणेताओ की गोद में बैठ कर बिहार का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में जिस प्रकार से डोमिसाइल नीति को समाप्त किया गया यह बिहार के छात्र युवाओं के साथ है क्रूर मजाक है। लेकिन राज्य सरकार का मन इतने से नहीं भरा और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के छात्रों नौजवानों की क्षमता पर प्रश्न उठाकर बिहार के छात्रों का घोर अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी बिहार के छात्र नौजवानों और शिक्षकों के सम्मान और अधिकार के साथ हो रहे खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी और अंतिम तक दम तक छात्र नौजवान और शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता विजय सिंह जी के हत्यारों के ऊपर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से यह मांग की लोकतंत्र की की हत्यारी छात्र नौजवान शिक्षक और शिक्षा विरोधी बिहार की सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी अनील स्वामी, पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दूबे, राजेश सिन्हा, मनोज पाण्डेय, अमरेन्द्र पाण्डेय, मदन दुबे, पुनीत सिंह, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, धनंजय राय, लक्ष्मण शर्मा, आशानंद सिंह, भरत प्रधान, सुमन श्रीवास्तव, कमलेश्वर सिंह, राजीव भगत, अजय तिवारी, चंदन पांडे, अनु मिश्रा, रमेश वर्मा, अनिल तिवारी, राजेंद्र तिवारी, अजय भट्ट, विनय उपाध्याय, अभिनंदन सिंह, दुर्गेश उपाध्याय, विवेक सिंह, अजीत उपाध्याय, मजीद आलम, ओमजी यादव, अवधेश पाठक, ओमज्योति भगत, रविभूषण ओझा, अमर जायसवाल, ज्वाला सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

