शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है शहर का मुसाफिरगंज मुहल्ला
हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट खराब होने से आम लोगों को हो रही परेशानी


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद वार्ड नंबर 13 में बीते एक माह से अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से कमलदह पार्क का हाई मास्ट लाईट नहीं जल रहा है। वहीं उससे सटे मुसाफिरगंज मोड़ पर का भी हाई मास्ट लाईट चार दिन पहले खराब हो गया है, जिसके कारण आस पास के एरिया में रात होते ही चारो तरफ अंधेरा पसर जा रहा है।
स्थानीय सचिन राय उर्फ विक्की राय, जगनारायण केशरी, रामनारायण प्रसाद, बिरेन्द ओझा, जितेन्द्र राय आदि ने बताया कि हाई मास्ट लाइट खराब होने की शिकायत बार-बार वार्ड पार्षद से करने के बावजूद दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के साथ ही असमाजिक तत्वों का आवागमन शुरू हो जा रहा है। रेलवे से शराब तस्करी करने वालों एवं राहगीरों से छीनतई करने वालों के लिए यह अंधेरा वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि कवलदह पार्क में चार बजे सुबह से ही टहलने के लिए मुसाफिरगंज, गजाधरगंज एवं शहर के भी नागरिक, महिलाएं और बच्चे आदि सभी आते हैं। बीते एक माह से अंधेरा रहने के कारण लोग पार्क में आना छोड़ दिए हैं।
लाइट खराब होने के संबंध में जब वार्ड संख्या 13 की पार्षद आशा तिवारी बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई बार नगर परिषद में लाईट खराब होने की सुचना दी गई पर कोई बनाने के लिए नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड में भी बिजली पोल पर करीब पन्द्रह से बीस लाईटें खराब है। कितनी बार बोला गया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है । आम जनमानस में नगर परिषद की इस उदासीनता पर नाराजगी व्याप्त है।





