CRIME
शादीशुदा प्रेमिका से रात को मिलने पहुंचे युवक की जमकर हुयी धुनाई, हालत गंभीर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की रात एक युवक को शादी शुदा प्रेमिका से मिलने पंहुचा जहा महिला के घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल चौगाई पीएचसी में उसका प्राथमिक इलाज करवाया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर सोमवार की शाम तक दोनों पक्ष में किसी द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एक दो बच्चों की मां का पिछले कुछ समय से पड़ोस के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात वह चोरी छिपे उसके घर में मिलने गया था। इसी दौरान घरवालों को इसकी भनक लग गई तथा उसे पकड़कर चोर चोर का शोर मचाते हुए जमकर पिटाई कर दी। वही मौके पार आस पास के लोग भी जुट गए। बाद में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस से भी ग्रामीणों ने उक्त युवक के घर में चोरी से घुसने की बात बताई हैं। लेकिन शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं कराने से कई सवाल खड़े हो रहे है। मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि किसी भी पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। वैसे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना को ले गांव में तनाव बना हुआ है।

