शादीशुदा प्रेमिका ने ही भाइयों के साथ मिलकर करवाई प्रेमी की हत्या
पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को परमडीह पुल के पास लाकर फेंका था
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमडीह पुल के समीप शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसके ऊपर बाइक गिरी हुयी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पॉकेट से बरामद कागजात के आधार पर पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया गया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। साथ ही नवानगर थाना पुलिस ने मृतक के गले पर निशान देखते हुए हत्या की आशंका जताई और घटना की जांच में जुट गयी।
शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमडीह पल के समीप एक शव बरामद हुआ था। बरामद शव की पहचान पास रखें पर्स में दुकान के रसीद पर लिखे नाम के आधार पर रोहतास जिला के बड़हरी थाना क्षेत्र के रूपी गॉव के निरुद्ध पासवान के 22 वर्षीय पुत्र हरिज्ञान कुमार के रूप में हुयी थी। और मृतक हरिज्ञान कुमार के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर नावानगर थाना में 4 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। दर्ज एफआईआर के आधार पर एसडीपीओ डुमरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर एसपी द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि मृतक हरिज्ञान कुमार और चाँदनी कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर चाँदनी कुमारी के परिजनों द्वारा हरिज्ञान कुमार को फोन कर के परमडीह पुल बुलाकर हत्या कर चाट में फेंक दी गई। घटना देने वाले कुल 4 अभियुक्तों में मृतक की प्रेमिका और उसके दो भाई व एक अन्य है जिसमे रोहतास जिला के बड़हरी थाना क्षेत्र के रूपी गॉव के बबन पासवान के पुत्र मलु उर्फ़ रामबिलास पासवान, गौतम बुद्ध पासवान और चांदनी कुमारी एवं उसी गॉव के हरेकृष्ण पासवान के पुत्र अनंत कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 4 अभियुक्तों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही छापेमारी के दौरान टीम का नेतृत्व एसडीपीओ डुमराँव मो० अफाक अख्तर अंसारी , थानाध्यक्ष नवानगर नंदू कुमार, उमाशंकर गुप्ता के अलावा नवानगर थाना के सशत्र बल जवान शामिल रहे।