OTHERS
शांति नगर दलित बस्ती में महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड का वितरण




न्यूज विजन । बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है इसी क्रम में बुधवार को नगर के शांति नगर इलाके में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड वितरण का कार्यक्रम चलाया गया। फाउंडेशन की सदस्य मंजू देवी द्वारा अनेकों महिलाओं के बीच पैड का वितरण किया गया। मौके पर शाहाबाद संयोजक रवि राज ने कहा कि माहवारी दौरान पर न लगने से महिलाओं को कई गंभीर बीमारियां हो जाती है जिससे बचने के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग आवश्यक है। इसी जागरूकता अभियान को जारी रखने के लिए राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे द्वारा आह्वान किया गया है। साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार चलाया जा रहा है।

