शहर में कूड़े की ढेर पर मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप नेहरू नगर इलाके में मृत नहर किनारे अज्ञात लड़की का शव कम्बल में लिपटा मिलने के बाद इलाके से सनसनी फैल गई। वही शव मिलने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दिया।












घटना के सम्बन्ध में स्थानीय वार्ड पार्षद नन्हे लाल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह हमारे वार्ड के सफाई कर्मियों ने सफाई करने और कूड़ा फेंकने के दौरान नेहरू नगर दिव्यलोक अस्पताल के सामने मृत नहर में कूड़े की ढेर पर शव को देखा जिसके पश्चात उनलोगो द्वारा हमें सुचना दी गयी जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंच हमने देखा कम्बल में लिपटा हुआ एक युवती जिसका सिर्फ चेहरा और बाल दिखाई दे रहा था पड़ा हुआ है। तब हमने नगर थाना को सुचना दिए जिसके कुछ ही पल बाद मौके पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदलबल मौके पर पहुंच गये और जाँच शुरू कर दिए। वही शव देखने से प्रतीत हो रहा है की अज्ञात युवती का किसी ने हत्या कर मृत नहर किनारे फेंक दिया होगा। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार ने कहा की शव को देखने से प्रतीत हो रहा है की कही अन्यत्र हत्या कर शव को यहाँ लाकर फेंक दिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फ़िलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। वैसे आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखा जायेगा जिससे कुछ क्लू मिल सके।

