सावन की पहली सोमवारी को ब्रमेश्वरनाथ मंदिर स्थित श्रीगंगा सरोवर पर हुयी भव्य महाआरती
दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर काशी के पंडा द्वारा की गयी आरती




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पवित्र सावन मास की पहली सोमवारी के अवसर पर गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति ब्रह्मपुर द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम स्थित शिवगंगा सरोवर पर दशाश्वमेधघाट काशी (बनारस) की तर्ज पर संगीतमय महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती काशी से पधारे तीन विद्वान पंडित आशुतोष शुक्ला, पंडित शिवम उपाध्याय व तरुण चौबे द्वारा किया गया। महाआरती के सह सहयोगी वटुक, पं.मनी पांडेय, पं राजेश पांडेय, पं.सदानंद पांडेय, प.रोहित पांडेय, पं.रौशन पांडेय, पं अमित पांडेय थे।









शिवगंगा सरोवर का नजारा काशी के दशाश्वमेध घाट की तरह दिख रहा था। संगीतमय महाआरती का पुरुष-महिलाएं आनंद से सराबोर गोता लगाते दिखे। इस महाआरती के संयोजक गंगा समग्र (दक्षिण बिहार प्रान्त) व राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख (गंगा समग्र) व मंदिर के पुरोहित पं.शम्भू नाथ पांडेय ने किया। श्री पांडेय ने बताया कि यह मेरा गृह नगर है और हम यहां पल-बढ़ कर बड़ा हुए है निरन्तर संगठन कार्य मे लगा हूँ। पूरे देश का आरती प्रमुख होने के नाते देश के कई राज्यों में जाता रहता हूँ। मेरा केंद्र और यहां का पुजारी होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि यहां भी महाआरती का आयोजन हो। मैंने सरकार से ब्रह्मपुर और बक्सर के रामरेखा घाट पर इस महाआरती को सरकारी स्तर पर कराने का आग्रह किया है। पूर्व में उपमुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, पर्यटन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री से मिलकर आग्रह किया हूँ। गंगा समग्र 15 आयामों जैसे-गंगा आरती आयाम, तालाब आयाम, जैविक कृषि आयाम, पौधरोपण, गंगा आश्रित व पर्व आयाम पर सामाजिक जागरण का कार्य कर रहा है। विदित हो कि पिछले साल सावन की चारों सोमवारी के शुभ अवसर पर इस तरह की बहुत ही सफल और सराहनीय महाआरती का आयोजन किया गया था।






आरती के दौरान डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, पूर्व विधायिका दिलमणी देवी, भाजपा प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, ब्रह्मपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एस पी वर्मा, ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख मा.अनिल ओक, जिनका केंद्र जयपुर है, प्रेम अग्रवाल जी क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख बिहार-झारखंड जिनका केंद्र रांची है, प्रांत कार्यवाह राजेन्द्र प्रसाद जिनका केंद्र बक्सर है, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख रमेश चन्द्र, जिला प्रचारक अभिषेक भारती, गंगा समग्र के जिला संयोजक अजय कुमार वर्मा, कामरेड नागेंद्र मोहन सिंह, राजद नेता शिवशंकर यादव, भाजपा जिला मंत्री भुटेली तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति ब्रह्मपुर के समाजसेवी ओंकार नाथ पांडेय, डमरू पांडेय, शिवगोपाल पांडेय, प्रशांत मारुति, संतोष ओझा, सुरेंद्र यादव, प्रदुम्न पांडेय, जयराम पांडेय, संदीप रॉय, पिंटू सिंह उज्जैन, टुनटुन यादव की भूमिका आरती के आयोजन में सराहनीय रही।

