शहर के झुनबाबू सर्राफ के यहाँ दिवाली महाऑफर, डायमंड की खरीददारी पर 20% तक की छूट
यमुना चौक गंगाराम मदन प्रसाद ज्वेलर्स पर धनतेरस व दिवाली की एडवांस बुकिंग आरम्भ




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शहर के विभिन्न ज्वेलरी शॉप पर धनतेरस व दीपावली को लेकर शोरूम व दुकानों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जिसमे ब्रांडेड शोरूम सहित अन्य दुकानों में दीपावली स्पेशल ज्वेलरी कलेक्शन मंगवाए गए हैं। दीपावली स्पेशल कलेक्शन के लिए ग्राहक एडवांस बुकिंग अधिक करवा रहे हैं। धनतेरस व दीपावली में एडवांस बुकिंग पर 10% लेकर 40% तक मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है। वही विभिन्न शॉप पर खरीदारी करने पर कैशबैक का ऑफर दे रहे है। धनतेरस में लेडिस के लिए चैन, नेकलेस, इयररिंग व फिंगर रिंग की ज्यादा बुकिंग हो रही है। जबकि जेंट्स के लिए हाईवे चैन, ब्रेसलेट और डिजाइन चैन की एडवांस बुकिंग हो रही है साथ ही चांदी के पुराने सिक्के एवं लक्ष्मी गणेश के सिक्के की बुकिंग हो रही है।











शहर के यमुना चौक स्थित झुनबाबू सर्राफ के प्रतिष्ठान गंगाराम मदन प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर अशोक जी सर्राफ ने बतया की धनतेरस व दीपावली को लेकर हमारे यहाँ आकर्षक का केंद्र डायमंड ज्वेलरी की खरीददारी पर आगामी 30 नवम्बर तक 20% तक छूट दी जा रही है। वही 999 % सोने व चांदी की गणेश व लक्ष्मी की मुर्तिया है। इसके अलावा 92.5 % हॉलमार्क चांदी के वर्तन एमरोल्ड की चांदी की मुर्तिया उपलब्ध है। वही एमरोल्ड के जेवर 18 K और 22 K में HUID मार्किंग के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की धनतेरस व दिवाली को लेकर बुकिंग आरम्भ हो गया है।

