OTHERS

नार्थ ईस्ट हादसे में जान गावानें  वाले लोगों  के परिजनों को मिला चौदह-चौदह लाख रूपये, घायलों को पच्चास-पच्चास हजार की अनुग्रह राशि

 पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से मृतक के परिजनों को दस -दस लाख व घायलों को पच्चास पच्चास हजार, जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि के चार-चार लाख 

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की रात्रि 9:53 बजे आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नर्स ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें ट्रेन की 23 कोच पटरी से उतर गया।  

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य सुचना जनसम्पर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद देर रत ही पहुंच गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई,जिसमे किशनगंज केअब्बू जायद, महरौली दिल्ली के उषा भंडारी व आकृति भंडारी, सीकर राजस्थान के नरेंद्र कुमार के परिजनों को को पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दस दस लाख का अनुग्रह राशि दिया गया।  वही घटना में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल है तथा 25 यात्री साधारण रूप से घायल हुए है। घ्याल यात्री को 50-50 हजार रुपए के अनुग्रह राशि के रूप में दी गई। उन्होंने बताया की ट्रेन के सभी यात्रियों को  घटनास्थल से गंतव्य तक की यात्रा के लिए विशेष प्रबंध के तहत रघुनाथपुर से एक स्पेशल ट्रेन खोला गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए रेल प्रशासन द्वारा एनडीए स्थानीय प्रशासन आदि के सहयोग से सभी घायलों को रघुनाथपुर, बक्सर और पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिचालन पुनः बहाली का कार्य प्रगति पर है। दुर्घटना की जांच संरक्षण आयुक्त पूर्वी सर्कल कोलकाता द्वारा किया जाएगा।

दीपक भंडारी को चेक सौपते डीएम 
वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रघुनाथपुर रेल हादसे में 03 मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपदा रिस्पांस कोष से चार लाख रूपये की दुर्घटना अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। चौथे मृत व्यक्ति के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। मृतक उषा भंडारी एवं आकृति भंडारी के आश्रित उषा भंडारी के पति दीपक भंडारी को आठ लाख रूपये की राशि और मृतक अबू जायद के आश्रित माता खुर्शेदा बेगम के नाम से मृतक के ममेरे भाई जफरूल इस्लाम को चार लाख रूपये का राशि प्रदान दी गई। वही मृतक नरेंद्र कुमार के आश्रित के आने पर चार लाख रूपये का चेक जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा प्रदान किया जाएगा। नरेंद्र कुमार के आश्रित राजस्थान से बक्सर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। साथ ही डीएम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी मृतक के परिजनों को को तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button