अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई की सभा नगर के नया बाजार अंबेडकर सामुदायिक भवन रविदास आश्रम में सुबह 11 बजे आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र राम ने किया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण एवं माता सावित्री बाई फुले जयंती सह भीमा कोरे गांव शौर्य दिवस आयोजित किया गया।











कार्यक्रम का शुरुआत महात्मा गौतम बुद्ध, राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले, संत रविदास एवं संविधान निर्माता परम बुद्धिस्ट बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। तत्पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई एवं उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कुमार निराला पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनार्दन राम सेवानिवृत बीईओ, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल राम, रामबचन बौद्ध, रामबचन राम, बाबूलाल प्रसाद उपस्थित रहे। सभा का संचालन अरुण कुमार अजय ने की उपस्थिति लोगों में अमित कुमार, अनुग्रह कुमार, प्रवीण कुमार, सुशील कुमार, उपाध्यक्ष परमात्मा राम, विद्यासागर,ओंकारनाथ, अडिमानन्द, प्रमोद कुमार, शिल्पी रानी, रमाकांत राम, रामाशीष राम, शारदा बौद्ध, समीरा देवी, अजय कुमार, जगदीप राम, सरिता कुमारी, सत्येंद्र कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार, पीर मोहम्मद, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, डेनियल कुमार इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

