OTHERS

एकलव्य पब्लिक स्कूल में फन एंड फेयर मेला और कला व विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

न्यूज विजन। बक्सर
शहर के मेन रोड स्थित महावीर चबूतरा एकलव्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को नौंवी फन एंड फेयर मेला और कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार (MBA ,Pune University) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

 

 

फन एंड फेयर मेला में क्लास 4 से 9 वी तक के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक फूड स्टॉल लगाया गया था जिसमे फ्रूट कस्टर्ड, क्षीरम, गोलगप्पा, चाट, डोसा, कॉफी , रसगुल्ला इत्यादि का स्टॉल पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंच लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया।

कला व विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने प्रत्येक विषय व कक्षा के अनुसार 3 D working model बनाए थे जैसे हिंदी विषय में वर्णमाला / समनार्थक शब्द,अंग्रेजी विषय में Parts of speech, विज्ञान में सौर्य मंडल// विंडमिल/सामाजिक अध्ययन में ज्वालामुखी का फूटना,गणित में फ्रैक्शन/ LCM/HCF व computer विषय में लैपटॉप, इंटरनेट मॉड्यूल इत्यादि। सभी मॉडल बहुत ही बारीकी से बनाए गए थे जिसे छात्रों ने अभिभावकों व अतिथियों को मॉडल की वर्किंग प्रोसेस को विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। जिससे सभी उपस्थित माता पिता व अतिथि गण ने छात्रों कि कुशलता के लिए बच्चों को सराहा और विश्वास के साथ कहा की इस विद्यालय में निश्चित तौर पर सभी छात्रों का भविष्य उज्जवल प्रतीत होता दिख रहा है और सभी ने अंततः विधालय प्रबंधन को फन फेयर और कला व विज्ञान प्रदर्शनी कि शानदार आयोजन के लिए विशेष बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button