CRIME

शराब तस्करों के मंसूबे पर नया भोजपुर पुलिस ने फेरा पानी, ट्रक के साथ लगभग एक करोड़ की शराब पकड़ा 

धान के लावा में छिपाकर पंजाब से पटना लेकर जा रहे थे चालक, दो हुए गिरफ्तार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाइयों के बावजूद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे है और नयी नयी तरकीब ढूंढ यूपी, पंजाब और राजस्थान से भारी मात्रा में ट्रकों से शराब लेकर बिहार पंहुच जा रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को बक्सर पुलिस को एक बार बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

 

 

डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में दो व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फोरलेन पर गोपालडेरा के पास से राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 46GA 5513 बारह चक्का को रोक कर तलाशी ली गई। तो धान के लावा में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ।

मौके पर पहुँचे डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है इस कड़ी में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रक में धान के लावा में छिपा कर विदेशी शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही थी। ट्रक के अंदर से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का कुल 745 पेटी लगभग साढ़े 6 हजार लीटर शराब बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य का आकलन 1 करोड़ आंका जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब की खेप पंजाब से लोडकर पटना ले जा रहे थे। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्करों की पहचान हेमाराम ,पिता- मंगाना राम तथा यशराज राम,पिता- लिखमा राम निवासी बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से फिलहाल पूछताछ चल रही है। इस मामले में संलिप्त अन्य तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button