शत-प्रतिशत मतदान हमारा संकल्प से गूंज उठा शहर
मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का हुआ आयोजन



न्यूज विजन। बक्सर
मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन








आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बक्सर जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक क़िला मैदान से भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।




साइकिल रैली का जिला उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने स्वयं साइकिल चलाकर नेतृत्व करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS) सहित अनेक जिला स्तरीय पदाधिकारी, विद्यालयों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।।
रैली क़िला मैदान से प्रारंभ होकर रामरेखा घाट, मुनीम चौक होते हुए पुनः क़िला मैदान पहुंच कर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में “मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें” तथा “शत-प्रतिशत मतदान हमारा संकल्प” जैसे नारों से शहर गुंजायमान रहा। मौके पर DDC बक्सर ने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तता हर नागरिक के मताधिकार के प्रयोग पर निर्भर करती है। हम सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेना चाहिए। युवा वर्ग इस जन-जागरूकता यात्रा के अग्रदूत बनें।
रैली में NCC कैडेट्स, रुद्र ग्रुप के स्वयंसेवक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आमजन से मतदान में भागीदारी की अपील की। रैली के समापन पर अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को मतदान के महत्व पर विस्तृत रूप से जागरूक किया गया।

