व्यवहार न्यायालय में 24 अगस्त को ‘चेहल्लुम’ की छुट्टी
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव एवं उपाध्यक्ष द्वारा विधिवत रूप से अग्रसारित मुस्लिम समुदाय से संबंधित अधिवक्ताओं के आवेदन का शुक्रवार को जिला जज आनंद नंदन सिंह द्वारा अवलोकन किया गया। जिसमें कहा गया है कि चंद्रमा की दृश्यता के अनुसार ‘चेहल्लुम’ का त्यौहार 24 अगस्त को पड़ेगा लेकिन न्यायालय के कैलेण्डर के अनुसार 25 अगस्त को है। अवलोकन के पश्चात 24 अगस्त को व्यवहार न्यायालय में छुट्टी का निर्देश जारी किया गया है।
व्यवहार न्यायालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की मुस्लिम समुदाय के अधिवक्ताओं की प्रार्थना पर विचार करते हुए बिहार सिविल न्यायालय कैलेंडर के अवलोकन के पश्चात 25 अगस्त की जगह 24 अगस्त को ‘चेहल्लुम’ त्यौहार के लिए अवकाश घोषित किया जा रहा है। इस न्यायपीठ के अंतर्गत सभी न्यायालय और कार्यालय 25 अगस्त के स्थान पर 24 अगस्त (शनिवार) को ‘चेहल्लुम’ के त्यौहार के लिए बंद रहेंगे।