वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखते ही रायफल फेंककर भागे बाइक सवार, पुलिस कर रही है जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरूवार की शाम चौसा बक्सर मार्ग पर पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार अपराधी रायफल फेंक कर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस द्वारा बरामद रायफल को जांच में पुलिस जूट गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव स्थित मंदिर में की है।








इस सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस प्रतिदिन की तरह शाम को कृतपुरा गॉव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान कृतपुरा मंदिर के समीप एक बाइक आते दिखा। जब चालक ने कुछ देर पहले ही पुलिस को देख लिया। जिसके बाद उसने दोनों बाइक सवार द्वारा बाइक को बलुआ-कमरपुर गांव की तरफ भगाने लगी। पुलिस को जब शक हुआ तो पीछा करने लगी। जिसे बाइक पर बैठे व्यक्ति ने पीला रंग के बोरा को फेंक अंधेरा का फायदा उठा कर पतली रास्ता से भागने में सफल रहा। जब नजदीक पुलिस पहुंची तो देखा कि उक्त बोरे में रायफल है। जिसे थाने लाई और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जूट गई है। पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की रायफल फेकने वाला तस्कर था या अपराधी पकड़ में आने के बाद ही पता चलेगा।




