चुरामनपुर में NH 922 पर फुट ओवर ब्रिज के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को एनएच 922 स्थित चुरामनपुर में केशव कुंज मैरेज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चुरामनपुर निवासी विजय शंकर पाण्डेय ने ग्रामीण जनों के साथ सांसद सुधाकर सिंह को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। साथ ही NH 922 पर फुट ओवर ब्रिज के लिए ज्ञापन दिया।











विजय शंकर पाण्डेय के पुत्र गिरीश पांडेय ने बताया कि हमारे पिताजी की उम्र लगभग 82 वर्ष है और वो प्रकृति प्रेमी है जिन्होंने अपने जीवन काल में सैकड़ों पौधा लगाया और उसकी सेवा करते रहे जो आज विशाल पेड़ बन एक बगीचा बन गया है। साथ ही उन्होंने बताया की इसी केशव कुंज मैरेज हॉल में नवंबर 2022 में परम् पूज्य रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी का आगमन हुआ था। वही सांसद को ज्ञापन देने के पश्चात विजयशंकर पांडेय ने बताया कि चुरामनपुर में एनएच पार करके कई स्कूल आता है जिसमे गांव के सैकड़ो बच्चे सड़क पार कर जाते है और बड़ी दुर्घटना की आशंका बानी रहती है। अगर यहाँ एक ओवरब्रिज बन जायेगा तो ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। जिसपर सांसद सुधाकर सिंह ने पहल की बात कहे है।

