टोकन सिस्टम में बेहतर प्रदर्शन के लिए सदर अस्पताल बक्सर को मिला राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार
स्कैन एंड शेयर अन्तर्गत डीएचआईएस इंसेंटिव जेनरेशन हेतु स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मिला पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर अस्पताल बक्सर को स्कैन एंड शेयर अन्तर्गत डीएचआईएस इंसेंटिव जेनरेशन हेतु राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार से पटना में सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के हाथों प्राप्त हुआ। यह सम्मान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत मरीजों के इलाज को लेकर टोकन सिस्टम लगाये जाने के कारण दिया गया है।








इस सम्मान को मिलने के बाद जिले के सदर अस्पताल को अन्य कई सुविधाओं में वृद्धि होगी। इससे सरकार से अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी। काउंटर के साथ ही अस्पताल की सुविधा में वृद्धि होगी। जिसमें सदर अस्पताल का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिसको देखते हुए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इससे जिले का स्वास्थ्य महकमा काफी उत्साहित नजर आ रहा है। सम्मान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मनीष कुमार, डीपीसी जावेद आवेदी एवं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने प्राप्त किया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को डिजिटल बनाया जा रहा है। जिसमें सदर अस्पताल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में टोकन सिस्टम लगाया गया है. जिससे काउंटर पर लगने वाली भीड़ से मरीजों को राहत मिली है। वहीं इलाज की व्यवस्था भी मरीजों को टोकन के आधार पर मिलने लगा है। इससे मरीजों की परेशानी काफी कम हुई है। जुलाई माह में सदर अस्पताल में कुल 19 हजार 28 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें कुुल 17 हजार मरीजों का रजिस्ट्रेशन स्कैन एंड शेयर के माध्यम पंजीकृत कराया गया है। इसके आधार पर सरकार से बेहतर व्यवस्था के लिए अलग से इंसेंटिव भी प्राप्त होगा। जिससे अस्पताल की अतिरिक्त सेवाओं में भी विकास होगा।




