OTHERS
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव बिहार की बैठक में शामिल हुए डीएम एसपी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 17 जुलाई को मुहर्रम पर्व के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु बुधवार को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी डीएम एसपी के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से भाग लिया गया।








आगामी मुहर्रम पर्व 17 जुलाई के दृष्टिगत विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्य सचिव बिहार द्वारा निर्देश दिया गया कि आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर पूर्व से विवादित स्थलों की जांच करते हुए विशेष सतर्कता रखना सुनिश्चित करेंगे। मस्जिदों एवं ईदगाहों के आस पास सीसीटीवी/वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी SOP का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।




