रोटरेक्ट क्लब द्वारा आयोजित मैराथन में यूपी के उमेश यादव ने मारी बाजी




न्यूज विजन | बक्सर
सोमवार को रोटरेक्ट क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मैराथन -23 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कामधेनु के एरिया मैनेजर मनीष कुमार व कार्यक्रम के प्रायोजक अनुराग पांडे ने नगर थाना के सामने से हरी झंडी दिखा रवाना किए।
मैराथन में कुल 146 धावक शामिल हुए जो ज्योति चौक, बाईपास रोड, मेन रोड, ठठेरी बाजार होते हुए पुनः वापस नगर थाना के समीप समाप्त हुई। जिनमें से प्रथम 11 धावकों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, सांत्वना पुरस्कार, उपहार एवम नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजयी धावकों को एक एक पौधा भी भेंट किया गया, साथ ही मंचासिन अतिथियों को एक एक पौधा और अंगवस्त्र भी भेंट किया गया। इसबार की दौड़ का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। अपनी पीठ पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करता हुआ नारा “स्वस्थ वायु, स्वच्छ जल, हमें मिलेगा स्वस्थ कल” लगाकर धावक जब दौड़े तो एक अलग ही माहौल बन गया। दौड़ में जिले के अलावा बिहार एवम उत्तर प्रदेश के कई जिलों के धावकों ने भाग लिया। वही कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, सौरव तिवारी, संजय सर्राफ, दीपक अग्रवाल, मनोज वर्मा, राजकुमार सिंह, रवि निर्मल द्वारा प्रतिभागियों को मूवेंटो, पौधा और गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर गाजीपुर के धावक उमेश यादव, द्वितीय स्थान पर बालेश्वर विन्द और तृतीय स्थान पर बलिया के अवनीश यादव रहे। इसके साथ ही कामधेनु द्वारा प्रथम स्थान स्थान पर आए उमेश यादव को 3100 का चेक, द्वितीय स्थान पर आए बालेश्वर बिंद को 2100 का चेक और तृतीय स्थान पर रहे उमेश यादव को 1100 का चेक प्रदान किया गया। रोटरेक्ट सदस्यो ने बताया कि उमेश यादव लगातार दो वर्षो से प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे है।








मैराथन को सफल बनाने में रोटारैक्ट क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता, सचिव वेद प्रकाश, प्रोजेक्ट चेयरमैन सूरज कुमार गुप्ता, सागर वर्मा, राहुल कुमार, अनूप कुमार, प्रीतम, प्रिंस, राज, सोनू वर्मा एवम रोटरी बक्सर के सदस्यों का सराहनीय सहयोग मिला।

