OTHERS

विश्व के नेतृत्वकर्ता देश के रूप में उभरने का यह सबसे उत्तम अवसर है, जिसकी जिम्मेदारी  युवाओं के कंधे पर :  वर्षा पाण्डेय

भारत विकास परिषद द्वारा विवेकानंद के जयंती पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को यूथ आइकॉन अवार्ड से किया गया सम्मानित 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के एमपी हाई स्कूल स्थित विश्वामित्र भवन में भारत विकास परिषद द्वारा विवेकानंद के जयंती पर युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निस्वार्थ भाव से समाज के लिए बेहतर करने वाले विभिन्न क्षेत्रों यथा शोध,समाजसेवा, शिक्षा, खेल, पर्यावरण संरक्षण कानून, कला संस्कृति,सेवा आदि से जुड़े हुए व्यक्तियों को बक्सर यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एएसडीएम दीपक कुमार उपस्थित रहे। बक्सर नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा, इटाढी नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक एवं सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भारत विकास परिषद के विश्वामित्र शाखा के नवनियुक्त अध्यक्षा वर्षा पाण्डेय ने अतिथियों और अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत अभी युवाओं का देश है, और विश्व के नेतृत्वकर्ता देश के रूप में उभरने का यह सबसे उत्तम अवसर है, जिसकी जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधे पर है। बक्सर एवं आसपास के वैसे सभी युवा जो राष्ट्रहित के लिए कुछ कर रहें है वो सभी  सम्मान के हकदार हैं उन्हीं में से कुछ युवाओं और महिलाओं को सम्मान देकर मैं ख़ुद को भाग्यशाली महसूस कर रहीं हुँ। बक्सर में प्रतिभा संपन्न और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग भरे हुए हैं। इस कार्यक्रम सह सम्मेलन के द्वारा हमारा उद्देश्य है की उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान के साथ सभी क्षेत्रों के लोगों को एक मंच प्रदान करना ताकि सब एक दूसरे के सहयोगी बन विकासोन्मुख हों और समृद्ध, स्वावलंबी और सुदृढ़ बक्सर के  निर्माण में सब मिलकर काम करें।

कार्यक्रम में दीक्षा तिवारी, पर्यावरण रक्षक। जगजीत भट्ट, कानूनी सलाहकार, सोशल एक्टिविस्ट। रेखा सिंह, महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण। नंदन चौबे, पर्वतारोही। ज्योति प्रकाश, खेल, बॉक्सिंग स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट। हरिओम चौबे, वन्यजीव विशेषज्ञ। डॉक्टर एस एन चतुर्वेदी, साइंटिस्ट, शिक्षाविद। सुकृति मिश्रा, शास्त्रीय संगीत। तारकेश्वर पाल, शिक्षाविद। कृष्णा शर्मा, समाजसेवक। आशुतोष पांडेय, कृषि ( प्राकृतिक), पशुसंवर्धन। बृजमोहन कुमार सिंह,  शिक्षाविद। बजरंगी मिश्रा, रक्तदान, रासबिहारी ओझा, रोटी बैंक अन्नदाता। मोहित दुबे, समाजसेवा। जगदीश चंद्र पांडेय, ऐतिहासिक शोध. रीना शर्मा, महिला सशक्तिकरण इत्यादि को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंदन कात्यायन ने किया और समापन हनुमान अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन से किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही सभी ने इस पहल की विशेष रूप से सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button