OTHERS
विश्वनाथ मानसिंहका एवं गीता देवी के पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कलेक्ट्रेट रोड स्थित बजरंग बलि के मंदिर के सामने गीता भवन में मंगलवार को समाजसेवी सुशिल मानसिंहका व रेडक्रास सोसायटी द्वारा स्व. विश्वनाथ मानसिंहका एवं स्व. गीता देवी के पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कुल तेरह लोगों ने रक्तदान किया।








शिविर के दौरान सुशील मानसिंहका ने कहा की रक्तदान है महादान उन्होंने कहा की अगर आपका रक्त किसी के जिंदगी बचाने के कार्य आ जाये तो इससे बड़ा पुण्य जीवन में कुछ भी नहीं। मौके पर रोहित गुप्ता, रविकांत सिंह, नीरज मानसिंहका, रवि कुमार, कृष्णा प्रसाद, शुभम मानसिंहका, महावीर प्रसाद, संचय मानसिंहका, रूपचंद सिंह, रिंकू मानसिंहका, मुकेश कुमार ने रक्तदान किया मौके पर रेडक्रास सोसायटी के कर्मी मौजूद रहे।




