OTHERS
त्योहारी सीजन ऑफर : आर के ज्वेलर्स में खरीदारी कर जीते सोने की अंगूठी, साथ में सांत्वना पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नवरात्रि, करवा चौथ,धनतेरस, दिवाली और छठ पर्व जैसे त्योहारों के मद्देनजर ज्वेलरी दुकानों पर आकर्षक डिजाइनों के साथ विभिन्न तरह के ऑफर भी मिलता है। इसी कड़ी में जिले का भरोसेमंद आर के ज्वेलर्स इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को सोने की अंगुठी जीतने का सुनहरा मौका लाया है।
राजकिशोर गोल्ड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया की नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों में ग्राहक अपनी खुशियों को दोगुना करने के लिए आर के ज्वेलर्स में खरीदारी करने पर सोने की अंगूठी मुफ्त में पा सकते है। जिसके लिए विशेष कैटेगरी बनायी गयी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया की सोने की अंगूठी के अलावा ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 200 और 500 रुपये का instant cashback भी पा सकते है। ये ऑफर 5 नवम्बर से आरम्भ होकर आगे छठ तक चलेगा। वही शादी – विवाह के सीजन को देखते हुए 18 और 22 कैरेट में नए-नए डिजाइन में छोटे- बड़े हर तरह के सोने के जेवरों का भरपूर संग्रह शॉप में किया गया है और साथ में हीरे के जेवर IGI सर्टिफिकेट के साथ F-G कलर में न्यूनतम कीमत में खरीदारी कर सकते हैं।

