विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घटना के बाद ससुराल वाले हुए फरार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। पांच महीना पहले जिस युवती की शादी हुई थी उसकी संदेहास्पद मौत हो गई है। घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हो गए हैं। जबकि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामला कोरान सराय थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का है। बुधवार की सुबह उसका शव घर में फंदे से लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही कोरान सराय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतका नीतू कुमारी ऊर्फ टूसी देवी उम्र 21 वर्ष है। वह मूलरूप से नावानगर थाना क्षेत्र के अमृत राय के डेरा गांव के उपेंद्र सिंह की बेटी है तथा उसकी शादी कोरान सराय थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के सत्येंद्र कुमार सिंह के पुत्र संतोष के साथ इसी वर्ष 20 मई को हुई थी। कोरान सराय थानाध्यक्ष अभय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। जबकि ग्रामीणों का कहना है की पति के साथ हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

