खेल से ही युवाओं का समग्र विकास संभव है : डॉ राजेश मिश्रा
स्वर्गीय निर्मला देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में यूपी की टीम विजयी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के जरिगावा में स्वर्गीय निर्मला देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित बिहार बनाम उत्तर प्रदेश फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजेश मिश्रा शामिल हुए। डॉक्टर राजेश मिश्रा ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।











खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से ही युवाओं का समग्र विकास संभव है। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रोत्साहित किया। डॉ मिश्रा ने कहा कि बक्सर के खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए हर संभव उपाय करेंगे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बक्सर में प्रतिभा भारी पड़ी है लेकिन संसाधन ना होने की वजह से यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते हैं ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का विकास होगा।
मैच रोमांचक हुआ जिसमें पेनल्टी शूट द्वारा यूपी की टीम 5-2 से मुकाबले में विजयी हुई। कार्यक्रम में करहसी मुखिया प्रतिनिधि धर्म कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, शिवजी चौबे, श्रीनिवास चौबे, राजकुमार चौबे, मृत्युंजय चौबे, सुधीर चौबे पूर्व मुखिया नाटा सिंह, रहसीचक मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह, राजेश रंजन, भाजपा नेता धर्मेंद्र मिश्रा, विवेक सिंह, बिट्टू सिंह, सरपंच सरोज झा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

