OTHERS

विधिक सेवा प्राधिकार भवन में लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

प्रशिक्षण में बालकों की देखरेख, संरक्षण और कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों को विधिक सहायता देने की जिम्मेदारी संबंधित दी जायेगी जानकारी

न्यूज विजन। बक्सर
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, नालसा, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही योजना लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन के सदस्यों का जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के तत्वाधान में सोमवार को जिला न्याय सदन के प्रशिक्षण कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष हर्षित सिंह, जिला अपर समाहर्ता अनुपमा सिंह और अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला प्राधिकार नेहा दयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला जज अमित कुमार शर्मा, राकेश कुमार राकेश, राघवेंद्र कुमार सिंह, सीजेएम देवेश कुमार, एवं अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे।

प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज हर्षित सिंह ने कहा कि बच्चों को विधिक सहायता देना और उनके अधिकारों का संरक्षण करना सभी नागरिको का नैतिक कर्तव्य है। यह जिम्मेदारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पैनल अधिवाक्ताओं, पारा लीगल वोलेनटियर्स पर है और उन्हें इस दायित्व का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के गठन से बालकों की देखरेख, संरक्षण और कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों को विधिक सहायता देने की जिम्मेदारी, सरकारी योजनाओं और विकलांगता संबंधी मामलों में विधिक सहायता प्रदान करने के प्रति प्राधिकार कृत संकल्प है। अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह ने कहा कि बच्चों की विधिक सहायता प्रदान करने, उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कानून बनाए गए हैं, ताकि बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। सेवा निर्मित न्यायाधीश श्याम बिहारी राय ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के प्रति हम सबों को शुरु से ही सजग रहना चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के परेशानी से बचाया जा सके। बच्चों को जागरूक करना भी हम सबों की जिम्मेदारी है, ताकि बच्चे शुरु से ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सके।

मंच का संचालन पैनल अधिवक्ता विष्णु दत्त द्विवेदी ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार सचिव नेहा दयाल ने किया। पहले दिन यूनिसेफ के राज्य सलाहकार राकेश कुमार एवं शाहीद जावेद ने सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया। चीफ एलएडीसी विनय कुमार सिन्हा, डिप्टी चीफ एलएडीसी, संजय कुमार चौबे, कुमार मानवेंद्र, असिस्टेंट एलएडीसी अभिनव वशिष्ट, आकाश श्रीवास्तव, विकास यादव सहित अन्य रिसोर्स पर्सन ने कई महत्वपूर्ण क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कमेटी अध्यक्ष प्राधिकार सचिव नेहा दयाल बतौर सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारी श्याम बिहारी राय, डिप्टी एलएडीसी किरण कुमारी सहित आठ पैनल अधिवक्ता,10 पीएलवी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button