विधानसभा चुनाव को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने लिया संकल्प
सेविकाओं ने रंगोली, गोद भराई और शपथ के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक



न्यूज विजन। बक्सर
विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता की विशेष गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चक्की, डुमरांव एवं राजपुर प्रखंड में आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण माह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।








कार्यक्रमों में गोद भराई संस्कार, रंगोली प्रतियोगिता और मतदाता शपथ का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदाय की बड़ी भागीदारी रही। रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र का पर्व, मतदान हमारा धर्म का संदेश दिया गया। वहीं गोद भराई कार्यक्रम से मातृशक्ति को लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व से जोड़ा गया।




कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं मतदान करेंग। अपने परिवार के प्रत्येक योग्य सदस्य को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय योगदान देंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा योगदान मतदान है। बक्सर जिले में इस बार 75% मतदान प्रतिशत (VTR) हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके लिए प्रशासन, आंगनवाड़ी सेविकाएँ, जीविका दीदियां, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और सभी नागरिक मिलकर कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर मतदाता न केवल अपने अधिकार का प्रयोग करे बल्कि दूसरों को भी मतदान हेतु जागरूक करे। उन्होंने आगे कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश घर-घर तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा आयोजित इस तरह की गतिविधियां न केवल पोषण माह को सार्थक बना रही हैं बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

