OTHERS

दिशा की बैठक में ब्रह्मपुर मनरेगा पदाधिकारी के वेतन से दस प्रतिशत कटौती के साथ पीआरएस बगेन को किया गया चयन मुक्त 

सांसद द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में गलत फोटो अपलोड करने पर हुयी कार्यवाई 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। जिसमें सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। तदोपरांत सभी विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

ग्रामीण हाट बाजार निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। पाया गया कि डुमराँव प्रखंड के कोरानसराय पंचायत में ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया गया है। उक्त ग्रामीण हाट बाजार में 100 दुकानें लगाई जाती है। इसी प्रकार इटाढी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुकुढा में भी ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया गया है। सांसद द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड में मनरेगा योजना अंतर्गत गलत फोटो अपलोड करने पर समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा प्रखंड ब्रह्मपुर के मानदेय से 10 प्रतिशत कटौती करते हुए भविष्य में पुनरावृति की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई का दंड दिया गया है। साथ ही योजना पर व्यय की गई राशि का समानुपातिक रूप से राशि वसूली का दंड अधिरोपित किया गया है। पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत बगेन का अनुबंध रद्द/समाप्त करते हुए चयन मुक्त किया गया है। साथ ही पंचायत तकनीकी सहायक को चेतावनी का दण्ड अधिरोपित करते हुए भविष्य में योजना का भौतिक सत्यापन के उपरांत मापी पुस्त संधारण करने का निर्देश दिया जा चुका है।

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित पात्र लाभुकों के पात्रता के अनुसार योजनाओं से आच्छादित करने हेतु सभी प्रखंडों में 2 सितंबर से 7 सितम्बर तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी पेंशन योजना के वैसे पेंशनधारी जिनका उम्र 80 वर्ष से कम है को 400 रुपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे अधिक है को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से सीधे उनके बैंक खाता में विभाग द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान किया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कुल 400.44 लाख रूपया आवंटन प्राप्त था। जिसमें 378.39 लाख रूपया का खर्च किया जा चुका है। साथ ही नगर परिषद बक्सर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृत आवेदन की संख्या 1937 है। सभी 1937 लाभुकों का शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण है। नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत 18 सामुदायिक शौचालय एवं 08 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। जिससे शहर को ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित किया जा चुका है।

नगर परिषद डुमराँव के द्वारा बताया गया कि 182 चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। 36 चापाकल के निकट सोख्ता का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्देश दिया गया कि त्वरित गति से सोख्ता का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कुल 136 ग्राम पंचायतों में से 128 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। 03 निर्माणधीन है एवं 05 को निकटवर्ती पंचायत के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से टैग किया गया है। निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को माह अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि राज्य स्तर पर आधार सीडिंग में बक्सर जिला चौथा स्थान पर है। अभियान बसेरा 2 के तहत भूमिहीन परिवारों को 463 पर्चा वितरित की जा चुकी है एवं 3064 पर्चा वितरण करने का प्रस्ताव है। निर्देशित किया गया कि योग्य पात्र लाभुकों का चयन कर यथाशीघ्र पर्चा वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कूडा कचरा भंडारण हेतु नगर पंचायत ब्रह्मपुर के लिए स्थल चयन कर भूमि का हस्तांतरण कर दिया गया है। नगर निकाय बक्सर एवं इटाढ़ी के लिए भी भूमि का चयन कर लिया गया है। डुमराँव एवं बक्सर में बस अड्डा निर्माण हेतु भूमि के चयन का कार्य प्रगति में है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button