विकास कार्यो में लापरवाही का आरोप लगा डीडीसी के खिलाफ जिप अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, सदस्यों के साथ कार्यालय के समक्ष बैठी
जिला जिला परिषद् विकास निधि का करोड़ो रुपया होने के बावजूद नहीं हो रहा विकास का कोई कार्य : जिप सदस्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को उप विकास आयुक्त के मनमानी और क्षेत्र के विकास में बाधा बनने से क्षुब्ध होकर जिला परिषद अध्यक्ष सरोज देवी अपने सभी जिला पार्षदों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीडीसी कार्यालय के समक्ष बैठ गयी। उन्होंने कहा की डीडीसी हमसभी प्रतिनिधियों से बड़े है और बार बार जिला परिषद् कार्यालय में बुलाने पर नहीं आये तो हमलोग यहाँ पहुंच गए और उनके नहीं रहने पर कार्यालय के समक्ष बैठे है।







डीडीसी कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर बैठे जिला परिषद सिमरी केदार यादव ने कहा की पिछले तीन वर्षों में उप विकास आयुक्त की मनमानी से कोई राशि खर्च नहीं हो पाया है और कही कही खर्च भी हुआ है तो उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। जनता हमलोगो को क्षेत्र के विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है। जो हम लोगों को गालियां दे रहे है। यहां कोई भी ए.डी.ओ. कार्य नहीं करना चाहता है। हमलोग बार बार अपनी बात अध्यक्ष से कहते है जिसपर वो कई बार कार्यालय में बुलाई लेकिन जब डीडीसी अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे है और कार्यालय आना ही नहीं चाहते है तो हमलोग मजबूर होकर आज आये और जब वो कलेक्ट्रेट कार्यालय में नहीं मिले तो मजबूर होकर उनके कार्यालय कक्ष के सामने बैठे है। बक्सर पश्चिमी जिप सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव ने कहा जिला परिषद् निधि से करोडो की राशि मौजूद है लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है। कोई एजेंसी यहाँ क्यों कार्य नहीं करना चाहती है। हमारी मांगो की यथाशीघ्र पूरा नहीं किया गया तो बाध्य होकर आगे हमलोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे।

मौके पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष नीलम देवी, बक्सर पूर्वी धर्मेंद्र ठाकुर, इटाढ़ी पूर्वी अशोक राम, इटाढ़ी पश्चिमी मोहम्मद अरमान, नवानगर पूर्वी डॉ राजीव कुमार, राजपुर मध्य गायत्री देवी, डुमराव पुना साह, ब्रह्मपुर उत्तरी अशोक प्रसाद, मनोज कुशवाहा, बरमेश्वर सिंह, सुनील सिंह, सुग्रीव कुंवर समेत अन्य मौजूद रहे।

