सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसापुर खीरी मुख्य पथ पर देर शाम हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसापुर खीरी मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम पलिया गांव के समीप पानी भरे चाट में तेज रफ्तार बाइक पलटने से सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जलीलपुर गांव निवासी रंजन कुमार एवं विकास कुमार बारुपुर गांव निवासी किसी रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे। देर शाम 7:30 बजे अंधेरा हो जाने से रोड भी पूरी तरह से सुनसान हो गया था। उसी समय पलिया गांव के कुछ युवक टहलने के लिए निकले थे। तभी ईसापुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक फिल्मी अंदाज में अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में चली गयी। गाड़ी पलटते ही यह दोनों युवक बेसुध धोकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ दूर टहल रहे युवक देखते ही दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि दोनों युवकों ने अपना दम तोड़ दिया है।



घटना की सूचना ग्रामीणों ने चौकीदार एवं राजपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस अभी शिनाख्त कर ही रही थी तब तक इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर इन दोनों युवकों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल चले गए। जहां डॉक्टर से इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना में दोनों युवक की मौत हो गयी है। इसकी जांच की जा रही है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

