वार्ड 34 में दस दिनों से बंद है वाटर सप्लाई
वार्ड पार्षद रिंकी गुप्ता ने डीएम से समस्या के समाधान के लिए लगाई गुहार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 34 में बने जलमीनार से लगभग दस दिनों से पानी का सप्लाई बंद होने से दलित बस्ती समेत वार्ड के लोगों को काफी सामना करना पद रहा है। जिसको लेकर वार्ड पार्षद रिंकी गुप्ता ने शुक्रवार डीएम अंशुल अग्रवाल को पत्र देकर समस्या का यथाशीघ्र निदान करने का मांग किया है।








वार्ड संख्या 34 के पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता ने बताया की हमारे वार्ड में बना जलमीनार से वार्ड में बसे दलित बस्ती एवं सामान्य लोग भी इस पर निर्भर हैं पिछले 10 दिनों से स्टार्टर पैनल में आई खराबी होने के कारण पानी का सप्लाई बंद है। जिसके चलते भीषण गर्मी में हाहाकार मचा हुआ है वार्ड प्रतिनिधि होने के नाते हमें भी जनता से खरी खोटी सुनना पड़ता है इस विषय को लेकर मेरे द्वारा संबंधित लोगों से बात करने पर वे लोग केवल आश्वासन देते रहे हैं कि आज मरम्मत किया जाएगा कल किया जाएगा। ऐसा करते 8 दिन निकल गए फिर हमारे द्वारा वुडको के कार्यपालक को सूचना दिया गया तो उन्होंने कहा कि हम इसे देख रहे हैं लेकिन आज तक संबंधित संवेदक द्वारा कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। जबकि उक्त जलमीनार के 30 गज के अंदर ही अतिरिक्त मोटर घर तैयार है लेकिन उसमें बिजली का कनेक्शन नहीं कराया गया है।




