वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त की स्कॉर्पियो ई-रिक्शा को रौंदते हुए घर की दीवार से टकराई, चालक फरार
नेहरू स्मारक विद्यालय के पास बड़ा सड़क हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

न्यूज विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति रोड पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बिहार सरकार की बताई जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले एक ई-रिक्शा से जा टकराई और फिर रफ्तार में आगे बढ़ते हुए एक घर की बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और घर की दीवार पूरी तरह ढह गई, जबकि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ई-रिक्शा चालक व यात्री गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती
इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे।
सुबह बाईपास पर ट्रकों की जांच करने का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ, उसमें सवार अधिकारी, चालक और एक पुलिसकर्मी सुबह के समय बाईपास रोड पर कई ट्रकों को रोककर जांच कर रहे थे। जांच के बाद लौटते समय ही यह दुर्घटना होने की बात कही जा रही है।
प्रशासनिक वाहन होने की पुष्टि, आईडी कार्ड बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो जिला प्रशासन की प्रतीत हो रही है। वाहन के आगे स्पष्ट रूप से “राज्य कर संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, बक्सर अंचल, बिहार सरकार” लिखा बोर्ड लगा हुआ था। स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर BR44P8196 बताया गया है। वहीं वाहन के अंदर से एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है, जिस पर चालक का नाम अभिषेक कुमार अंकित है।
प्रतिष्ठित व्यवसायी की दीवार क्षतिग्रस्त, जांच की मांग
जिस घर की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हुई है, वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपक पांडेय का बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो की टक्कर से उनकी दीवार पूरी तरह गिर गई है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच होनी चाहिए।
पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त की, फरार चालक की तलाश जारी
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।





