वाटर पाइप लाइन व रेलवे कॉरिडोर के अंतर्गत 77 रैयतो को 5 करोड़ 13 लाख 5851 का हुआ भुगतान
डीएम ने किया विद्युत तापगृह परियोजना की समीक्षा बैठक, आर एंड आर प्लान के तहत चौसा का होगा विकास




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में विद्युत तापगृह परियोजना, चौसा अंतर्गत वॉटर पाइप लाइन परियोजना, रेल कॉरिडोर परियोजना के हितबद्ध रैयतों भुगतान एवं R&R प्लान के तहत कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
विद्युत ताप गृह परियोजना, चौसा अंतर्गत वाटर पाइप लाइन परियोजना एवं रेल कॉरिडोर परियोजना के कुल 77 हितबद्ध रैयतों को 51305851.00 रुपया भुगतान किया गया, जो निर्धारित दर पर लेने को इच्छुक थे तथा जिन का आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुआ। अन्य रैयत का मामला LARRA कोर्ट, पटना में प्रक्रियाधीन है। वैसे रैयत जो आपत्ति के साथ भुगतान लेने को इच्छुक थे, उनका भुगतान आपत्ति के साथ निर्धारित दर पर LARRA कोर्ट, पटना से किया गया।
R&R प्लान के तहत जिन योजनाओं को कार्यान्वित करने हेतु कार्रवाई करने पर निर्णय लिया गया उनमें शामिल है : –








* चौसा प्रखंड में बालिका उच्च विद्यालय, (दुर्गा मंदिर के निकट) चौसा को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना।
* आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के खेल के मैदान को मॉडल खेल का मैदान बनाना।
* महादेवा घाट, चौसा के पास मैरिज हॉल का निर्माण कराना।
*चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण कराना।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं अंचलाधिकारी चौसा उपस्थित थे।

