वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पांडेय का हृदयाघात से निधन, आज न्यायालय में नो वर्क



न्यूज विज़न। बक्सर
जिले के न्यायिक जगत से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। बक्सर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पांडेय (आयु 55 वर्ष), निवासी नया भोजपुर, बक्सर का सोमवार देर रात हृदयाघात (हार्ट अटैक) से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ता समाज सहित पूरे न्यायालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।












दिवंगत राजेंद्र पांडेय लंबे समय से बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे और अपने मिलनसार स्वभाव, सरल व्यक्तित्व एवं व्यावसायिक दक्षता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित थे। उनके असामयिक निधन पर जिला अधिवक्ता संघ, बक्सर ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
संघ के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में आज मंगलवार को बक्सर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
स्व. राजेंद्र पांडेय अपने पीछे पत्नी, पुत्र-पुत्री एवं भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से बक्सर अधिवक्ता संघ ने एक अनुभवी और सरल स्वभाव के साथी को खो दिया है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं है।

