वन स्टॉप सेंटर ने कलेक्ट्रेट गेट व जन शिक्षण संस्थान ने रामरेखा घाट पर स्वच्छता ही सेवा के तहत एक घंटा किया श्रमदान
न्यूज विजन । बक्सर
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न संस्थानों ने एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया जिसके तहत वन स्टॉप सेंटर बक्सर, महिला, बाल विकास निगम एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा कलेक्ट्रेट हनुमान मंदिर के पास एक घण्टे तक साफ सफाई किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों में सफाई के प्रति जागरूक करना तथा सफाई के महत्व को समझना है। ताकि लोग स्वस्थ और निरोग रहे गंदगी को कूड़ेदान तथा उन उचित स्थान पर रखें। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम संतोष कुमार राकेश, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बंटी देवी, जिला मिशन समन्वयक चन्दन पाठक व शिवांगी कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ सचिव अल्पावास गृह बिनोद कुमार, अल्पावास गृह से प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी साधना कुमारी, परामर्शी प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
वही दूसरी तरफ जन शिक्षण संसथान द्वारा शहर के रामरेखा घटा पर एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, माननीय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार शामिल हुए। सफाई अभियान में निदेशक मधु सिंह, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रशांत पाठक, प्रभाष कुमार, दीपक, अनूप श्रीवास्तव ,अजय कुमार श्रीवास्तव,पुष्पा देवी, रेश्मा परवीन, गीता देवी, अन्नू पांडे, शायरा बानो इत्यादि शामिल हुए एवं संस्थान के चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह ने अपने संदेश में कहा कि “स्वच्छ भारत में हम सभी का एक छोटा सा योगदान काफी बड़ा बदलाव ला सकता है। नदियों और गलियों को स्वच्छ बनायेंगे. कुड़ा कचरा नहीं फैलाएंगे” जन शिक्षण संस्थान की अनुदेशिका एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सफ़ाई कर तथा स्वच्छता संदेश लिखे नारे की तख्तियों के द्वारा स्वच्छता संदेश दिया।