OTHERS

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत आथर गांव में कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण का डीएम ने किया उद्घाटन

साढ़े सात लाख की लागत से आथर गांव में बना कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण

न्यूज विजन । बक्सर
बृहस्पतिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने नावानगर प्रखंड के आथर ग्राम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन एवं मध्य विद्यालय वासुदेवा के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कुल लागत 750000 है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से सभी तरह के कचरे को अलग-अलग चेंबर में रखकर कचरा का निस्तारण किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कुल 15 वार्ड में 30 स्वच्छता कर्मियों के द्वारा पैडल रिक्शा से कचरा का उठाव एवं उसका पृथक्करण का कार्य किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर कार्यरत कर्मियों की संख्या 4 है। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर 15 पैडल रिक्शा (प्रत्येक वार्ड के लिए एक) एवं एक ई रिक्शा का उपयोग कचरा उठाने में किया जाएगा।
वही द्वारा जल जीवन हरियाली अंतर्गत मध्य विद्यालय वासुदेवा में वृक्षारोपण भी किया गया। एवं अतिमी में सौमरिया देवी, पति मकर मुसहर एवं लगमी देवी, पति चितकाबर मुसहर के बकरी शेड निर्माण का उद्घाटन किया गया। दोनों बकरी शेड निर्माण की प्राक्कलित राशि 78951 एवं 78423 है। तत्पश्चात प्रखंड में अवस्थित आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में काउंटर पर जाति आवास एवं आय से संबंधित आवेदनों का जांच किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को ससमय आए हुए सभी आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अंचल कार्यालय को नए भवन में एक सप्ताह के अंदर संचालित कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख अंकित यादव, डीडीसी महेंद्र पाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button