लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को ले फल मंडी में उमड़े खरीदार
सुबह से देर शाम तक खरीदारों से गुलजार रहा फलों का बाजार


न्यूज विजन। बक्सर
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजारों में गजब की रौनक दिखी। शहर के बाजार में फलों और पूजा सामग्री की दुकानों की भरमार थी। लोगों ने महावर और पूजा सामग्री की भी जमकर खरीदारी की। शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, पीपी रोड, रामरेखा घाट रोड, मुनीम चौक, सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बड़ा बाजार, स्टेशन रोड, मेन रोड समेत अन्य बाजारों में भीड़ लगी रही । पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों ने दिनभर फलों की खरीदारी की।
फल व्यवसायी कन्हैया कुमार, संजय कुमार, तीनबाज तुरहा समेत अन्य व्यवसायियों ने बताया कि सिलीगुड़ी से अनानास, जम्मू काश्मीर से सेब, झारखंड से शकरकंद, शरीफा, केरला से नारियल, नार्थ बिहार से गागल, लोकल के अलावा कटिहार व नवगछिया से केला, यूपी से ईख, नागपुर से संतरा आदि फल मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि फलों की बिक्री ठीक-ठाक है।
फल बाजार में केला, गागाल , शरीफा, सेब, अनानास का भाव तेजी से बढ़ा है। इन फलों का बाजार में स्टॉक कम होने के चलते भाव चढ़ने लगा है। स्थानीय संजय सिन्हा, नंद लाल, रविंद्र सिंह आदि ने बताया कि अनानास और गागल का भाव सौ रुपये जोड़ा हो गया है। वहीं केला का घवद तीन से पांच सौ रुपये के भाव में बिक्री किया जा रहा है। वहीं केला पचास से साठ रुपये दर्जन बिक रहा है। पानी फल 70 रुपए किलो, आंवला 50 रुपए किलो, संतरा 60 रुपए किलो, गागल 80 से 90 रुपए जोड़ा, शरीफा 40 रुपए जोड़ा, सेब 80 से 100 रुपए किलो, अनार 140 रुपए किलो, ईख 40 से 50 रुपए जोड़ा का भाव है। नारियल का भाव 80 से सौ रुपए जोड़ा है।





