OTHERS
लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से शराब के साथ नालंदा का एक व्यक्ति गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना हुआ की गाड़ी संख्या 12141 डाउन लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के मार्ग रक्षण पार्टी के द्वारा सूचित किया गया है कि एक व्यक्ति शराब लिए हुए हैं। उक्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के अधकारी व स्टॉफ के द्वारा गाड़ी के बक्सर आने पर गाड़ी को अटेंड किया गया तो गाड़ी के मार्गदल के प्र०आ० विजय कुमार राय के द्वारा एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया।












शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सत्यदेव प्रकाश चौधरी उम्र 23 वर्ष पिता रामबली चौधरी, शेखोपुर, हिलसा थाना हिलसा जिला नालंदा बताया गया। उक्त व्यक्ति को कागजी कार्रवाई पूर्ण कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी को सौप दिया गया। जहॉ से उसे उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायलय भेज दिया गया।

