स्कूल से 15 किलोमीटर के दायरे में रहें शिक्षक और समय से स्कूल आवे और वापस जाए : के. के. पाठक
डुमरांव के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंच बीपीएससी उत्तीर्ण नव चयनित शिक्षकों के प्रशिक्षण का अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की देर शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक जिले के डुमरांव के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंच बीपीएससी उत्तीर्ण नव चयनित शिक्षकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किए।











निरिक्षण के दौरान के.के. पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समय से स्कूल आए और समय से विद्यालय छोड़ें। यदि शिक्षक समय से स्कूल नहीं आ पा रहे है तो बेहतर है कि वे नौकरी छोड़ दे। उन्होंने नव चयनित शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय से 15 किलोमीटर के दायरे में रहने तथा हर दिन समय से स्कूल जाने और आने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों के तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि यह समय तकनीकी शिक्षा का है। शिक्षकों को भी इसमें दक्ष होना पड़ेगा। श्री पाठक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन को धरातल पर उतरना हमारा लक्ष्य है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब प्राथमिक स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास संचालित होंगे। बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके पहले उन्होंने डाइट में चल रहा है प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षु शिक्षकों से प्रशिक्षण तथा भोजन से संबंधित जानकारियां ली। वे करीब आधा घंटा तक डायट में रुके थे। इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल, डुमराव एसडीओ कुमार पंकज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ तथा डायट के प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

