यातायात थाना के उद्घाटन के साथ शहर में चलाया गया जांच अभियान, पकडे गए पच्चास ई रिक्शा
एसपी के निर्देश पर चलाया गया वाहन जांच अभियान, कटा लगभग 28 हजार का चलान




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बुधवार को जिले में यातयात थाना के उद्घाटन के मौके पर जी शहर के ई रिक्शा चालकों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में वीर कुमार सिंह चौक पर सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमे लगभग 50 ई रिक्शा चालक पकडे गए। जांच के दौरान शहर में ई रिक्शा चालकों के बीच हड़कंप मच गया।








चलाये गए अभियान के सम्बन्ध में यातायात थानाध्यक्ष बिष्नुदेव कुमार ने बतया की एसपी सर के निर्देश पर शहर में बेतरतीब ढंग से ई रिक्शा चलनेवालों पर नकेल कसने को लेकर चलाया गया है जो अनवरत जारी रहेगा। वही आज थाना का उद्घाटन के दौरान एसपी मनीष कुमार द्वारा शहर के लोगो को सुलभ यातायात व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेवारी सौपी गयी हैं। साथ ही आनेवाले दिनों में युवाओ द्वारा बेतरतीब ढंग से बाइक चलनेवालों पर भी नकेल कासी जाएगी। वही थानाध्यक्ष ने बताया की ई रिक्शा जांच के दौरान मुख्य रूप से वाहनों का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी। इस दौरान लगभग 50 ई रिक्शा पकड़ा गया जिससे लगभग 28 हजार का चालान काटा गया। जांच के दौरान यातायात पोस्ट प्रभारी अंगद सिंह व दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

