OTHERS

रोटरी द्वारा आयोजित एस सिंह मेमोरियल फुटबॉल मैच की विजेता बनी बक्सर की टीम 

पिछले 34 वर्षों से रोटरी क्लब द्वारा लगातार किला मैदान में आयोजित किया जाता रहा है फ़ुटबाल मैच 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर के किला मैदान में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन पिछले 34 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2024 में 15 अगस्त को बक्सर और बनारस के बीच मैच आयोजित मैच हुआ। जिसमे  बक्सर ने बनारस को 2-1 के अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार एस सिंह मेमोरियल फुटबॉल मैच की विजेता बनी।

 

ज्ञात हो कि 1989 से 2000 तक स्व० रो० शौकत अली के पिता स्व० अली इमाम के स्मृति में फुटबॉल मैच का आयोजन होता रहा तथा 2001 से अब तक मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट रो० डॉ० आर के सिंह के पिता स्व. रो. डॉ एस सिंह के स्मृति में आयोजित होते आ रहा है। इस बार मैच के दौरान विजेता टीम बक्सर के हलचल और मनु ने अपनी टीम के लिए एक – एक गोल किया। जबकि बनारस के लिए रवि ने एक गोल किया। पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बक्सर के बाघा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


मैच के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही वर्षों से मैच को संयमित तरीके से कराने वाले कृष्णानंद सिंह एवं कमेंट्री करने वाले मो. असलम को रोटरी द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष मनीष पांडे,सचिव मनोज वर्मा, इलेक्ट प्रेसिडेंट डॉ दिलशाद आलम, आईपीपी राजेश केसरी, पीडीजी डॉक्टर सी एम सिंह, ओरिजिनल डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर सौरभ तिवारी, संजय सराफ, इफ्तार अहमद, मारकंडेय सिंह, नरेश पोद्दार, अनिल केसरी, अरुण वर्मा, मनोज, प्रभु नाथ, परसोत्तम, साहिल, सत्येंद्र सिंह, रोट्रैक्ट सुजीत गुप्ता समेत अनेको रोटेरियन व रोट्रैक्ट मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button