रोटरी क्लब ने संत मैरी स्कूल पुराना भोजपुर में किया पौधरोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को रोटरी क्लब के सत्र 2024 -25 के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिले के पुराना भोजपुर स्थित संत मेरी स्कूल मे पौधारोपण किया गया। मौके पर रो. डॉ. सिस्टर प्रभा, सचिव मनोज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मंजेश केसरी, सी. ए. कुमार सागर, सी. ए. विवेक का सहयोग सराहनीय रहा। पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के बच्चों का विशेष सहयोग रहा।








मौके पर रोटरी अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय ने कहा की निरंतर घटता जंगल और भूजल स्तर उसके साथ बढ़ता तापमान प्रकृति के अंधाधुंध दोहन का नतीजा है। इसके साथ ही खेतों में जैविक खाद के स्थान पर रसायन का भारी प्रयोग स्थित को विकट कर रहा है। इन्ही सब बातों को लेकर समाज को जागृत करने के पौधरोपण किया गया साथ ही बच्चो को पौधरोपण के लिए जागरूक भी किया गया। मौके पर 15 नीम, अशोक और आम पौधा लगाया गया।




