संजो समरिस्तान विद्यालय के बच्चों के साथ वर्षा पांडेय ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
कला कभी भी किसी मानवीय अंग का मोहताज नहीं - वर्षा पाण्डेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के चरित्रवन सोमेश्वर स्थान स्थित संजो समरिस्तान विद्यालय मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर वर्षा पाण्डेय उपस्थित हुई। अपने देश की स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रचार्या सिस्टर रेशमा की देखरेख में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें हमारे समाज के विशेष (दिव्यांग) बच्चों ने भाग लिया।








वर्षा पाण्डेय ने विशेष बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और उन्हें उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। यह कार्यक्रम हमारे देश की स्वतंत्रता के मूल्यों और विशेष बच्चों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में सैकड़ों विशेष बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें वर्षा पाण्डेय ने उपहार देकर उनके दिन को खास बनाया। जो बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए पर्याप्त थे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में विशेष बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से हम विशेष बच्चों के प्रति समाज की सोच में परिवर्तन लाने में सफल होंगे। दिव्यांग बच्चों ने जो कला का प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ़ था, सभी प्रशिक्षकों को हृदय से आभार।

