रेलवे स्टेशन पर भाई बहन की पहुंचने का कर रहा था इंतजार, ट्रेन गुजर गयी, फिर मिली मौत की खबर
पिता सुबह ही ड्यूटी के लिए हुए थे रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को दिल्ली से बक्सर आ रही युवती अपने निर्धारित स्टेशन पर उतरने से पहले कुछ दुरी पर ट्रेन से गिर गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका मुफस्सिल थाने के महदह गांव की रहने वाली रेणु कुमारी के रूप में पहचान हुयी है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महदह निवासी फौज में कार्यरत अनिल यादव की पुत्री रेणु कुमारी 20वर्ष पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थी। वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान बुधवार को वह आनंदविहार-पटना एक्सप्रेस से घर के लिए निकली जो की गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंचने वाली थी। इसी बीच नया बाजार आश्रम के पिछले हिस्से के सामने ट्रेन से गिरकर रेणु की मौत हो गई। इधर बक्सर रेलवे स्टेशन पर उसका भाई इंतजार कर रहा था। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब ट्रेन में वो नहीं मिली तो बेचैन हो गया। इसी बीच किसी ने जानकारी दी कि आश्रम के सामने एक लड़की रेलवे लाइन पर गिरी पड़ी है। भाई भागा-भागा मौके पर पहुंचा, तो पटरी पर पड़ी रेणु की लाश देख बिलख उठा। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।



बेटी की मौत की सुचना पाकर आधे रास्ते से लौटे पिता
ग्रामीणों ने बताया की रेल हादसे का शिकार हुई रेणु के पिता अनिल यादव फौज में नौकरी करते हैं। और वे छुट्टी खत्म होने के बाद गुरुवार को सुबह ही उन्होंने अपने ड्यूटी ज्वाइन करने जाने के लिए ट्रेन पकड़ ली थी। उन्हें विदा करने के बाद घर के लोग रेणु का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच यह मनहूस खबर मिली और घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद रेणु के पिता भी बीच रास्ते से ही गांव लौट गए। वही लोगो ने बताया की रेणु दो भाई और पांच बहन है जो की सभी पढ़ने में काफी होनहार है।

