POLITICS

रेलमंत्री से मिले सांसद सुधाकर सिंह, रेल सुविधा बढ़ाने को लेकर हुई वार्ता

आरा मुंडेश्वरी धाम एवं डेहरी बलिया रेलवे लाइन विस्तार समेत अन्य रेलवे सुविधा बढ़ाने पर चर्चा के साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा पत्र

न्यूज विजन। बक्सर
स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है।

मंत्री से मुलाक़ात के दौरान सांसद सुधाकर सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा किया और पत्र दिया। जिसमें बक्सर, डुमरांव, रघुनाथपुर एवं चौसा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्राथमिकता के तौर पर विकसित किया जाए। ⁠कर्मनाशा में भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो। ⁠चेहरिया में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। ⁠आरा से मुंडेश्वरी धाम तक रेलवे का विस्तार हो। डिहरी से बलिया भाया डुमरांव तक रेलवे का विस्तार हो।बक्सर के पांडेय पट्टी, डुमरांव, रघुनाथपुर एवं चौसा, टूडीगंज एवं बरुना में ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। ⁠मोहनिया स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जाए। ⁠दुर्गावती स्टेशन पर Inward Commodities का अनुमति दिया जाए। 18639 आरा- रांची एक्सप्रेस का ठहराव विक्रमगंज स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए। ⁠बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। ⁠रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हो, साथ ही 13239 पटना-कोटा ट्रेन का डुमरांव में ठहराव किया जाए। ⁠दुर्गावती एवं कर्मनाशा स्टेशन पर रांची बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, विशाखापटनम – बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया – नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस का ठहराव हो। जमानिया स्टेशन पर काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस एवं दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button