रेडियंट स्कूल के नए ब्रांच का उद्घाटन 23 फ़रवरी को, 19 अप्रैल तक नामांकन फ्री के साथ ट्रांसपोर्टिंग सुविधा भी मुफ्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के नए ब्रांच दानी कुटिया से पश्चिम कम्हरिया के समीप आगामी 23 फरवरी को भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। जिसकी विस्तृत जानकारी सोमवार को स्कूल परिसर कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर उप प्राचार्य श्यामली सिंह ने दी।











रेडिएंट के नए ब्रांच कम्हरिया में शुद्ध वातावरण के साथ बेहतर प्ले ग्राउंड
श्यामली सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की रेडिएंट पब्लिक स्कूल में नामांकन आरंभ हो चुका है वही नए ब्रांच में प्री नर्सरी से वर्ग 10 तक आगामी 19 अप्रैल तक नामांकन करवाने वाले बच्चों को फ्री नामांकन के साथ दस किलोमीटर तक दायरे में ट्रांसपोर्टिंग फ्री की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया की नए ब्रांच में प्रत्येक क्लास में डिजिटल बोर्ड के साथ वातानुकूलित क्लास रूम होंगे। वही अनुभवी शिक्षकों के साथ स्कूल में शुद्ध पेयजल और खुला खेल मैदान और शुद्ध वातावरण छात्र छात्राओं को मिलेगा। प्रेस वार्ता के दौरान प्राचार्य जयप्रकाश सिंह उर्फ़ राजेश सिंह उपस्थित रहे।

