रेडक्रॉस में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्योहार
रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने फहराया तिरंगा झंडा


न्यूज विजन। बक्सर
रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने झंडा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सभी लोगों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ राष्ट्र गान गाया। पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखा।
मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने रेडक्रॉस की उपलब्धि के में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में रेडक्रॉस अहम भूमिका निभाने के साथ ही युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करता है।
झंडातोलन कार्यक्रम के पश्चात लोगों ने गरम -गरम पकौड़े और जलेबी का आनंद उठाया। मौके पर डॉ सीएम सिंह, सदर एसडीओ अविनाश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, चेयरमैन कमरून निशा, पार्षद अंजू सिंह, ओमजी यादव के अलावा शहर के गणमान्य लोगों और रेडक्रॉस के सभी अधिकारी व मेंबर मौजूद थे।





