दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार हत्या
दिवाली के पूर्व गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया केसठ, जमीनी विवाद का मामला कोर्ट और थाने में है लंबित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना से पूरा गांव दहल गया इस घटना में एक युवक को गोली लगने से मौत हो गयी है। घटना के सुचना पर पहुंचे नवानगर थानाध्यक्ष ने मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी आरम्भ कर दिया है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार केसठ के वार्ड पार्षद विद्यावती देवी की 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को पूर्व के विवाद में पट्टीदारों ने उस वक्त गोलियों से भून डाला जब वे अपने दरवाजे पर खड़े थे। ग्रामीणों के अनुसार बतया जा रहा है कि कोर्ट, पुलिस से जब न्याय नहीं मिला इस परिस्थिति में आरोपी ने इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षी के साथ बातचीत कर मामला को शांत कराया गया था। वही घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुँच गई है। डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी स्वयं घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।



गोली लगने से घायल युवक मंडल तिवारी को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने के बाद आरा के किसी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि अभी जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक, युवक के शरीर में एक साथ कई गोलियां लगने से इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक घटना से पीड़ित परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है तो वही दीपावली पर्व की खुशी के बीच गाँव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की शादी अभी पिछले साल ही धूमधाम से हुई थी।
वही नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि घटना के पीछे लगभग 20 वर्षों से चले आ रहे आपस के पट्टीदारों में जमीनी विवाद है और मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में वर्ष 2022 में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ था और कुछ लोग जेल भी गए थे। साथ ही उन्होंने बताया की अभी कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत कराये थे लेकिन आज सुबह आरोपी सुनील तिवारी द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है वही गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है।

