OTHERS
रेडक्रास की बैठक में ब्लड बैंक को सदर अस्पताल परिसर में शिफ्ट करने का निर्देश




न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में राज्यपाल व प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में रेडक्रॉस के जिला चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ कराने हेतु जिलाधिकारी सह अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर में अवस्थित ब्लड बैंक को सदर अस्पताल परिसर में शिफ्ट करने के लिए एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश सी एस बक्सर और सचिव रेडक्रॉस को दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी, सी एस, डॉ महेन्द्र प्रसाद, डॉ श्रवण तिवारी सचिव और एलडीएम के अलावा प्रिंसिपल एम भी कालेज सुबास चंद्र पाठक और सामाजिक सुरक्षा निदेशक भी उपस्थित रहे।

