तनिष्क के अधिकारियों व कर्मियों ने रिटेल एम्प्लॉय डे पर किया रक्तदान




न्यूज विजन। बक्सर
रिटेल एम्प्लॉय डे के अवसर पर तनिष्क बक्सर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान तनिष्क के प्रोपराइटर दीपक पांडे के साथ सभी सदस्यों ने रक्तदान किया।
दीपक पांडे ने कहा की रिटेल एम्प्लॉय डे के मौके पर शो के सभी कर्मियों ने रक्तदान कर समाज में रक्तदान को लेकर जो भी मिथक है वो दूर किया गया। और उपस्थित सभी को आगे आकर रक्तदान करने के लिए अपील किए साथ हीं कहा की रक्तदान महादान है। आज देश में खुद करोड़ों युवा रक्तदान करके एक मिशाल पेश करते है और सभी को रक्तदान करके इसका हिस्सा बनना चाहिए। रक्तदान करने वाले में तनिष्क के फ्लोर मैनेजर गजेंद्र सिंह, सदस्य प्रिंस कुमार, निशा यादव, पल्लवी पांडेय, रंजन ठाकुर, कृष्ण पाठक, प्रमोद कुमार चौबे, कुमार प्रियांशु , राहुल द्विवेदी , रवि भारद्वाज , उत्तम सिंह, सूरज वर्मा, शुभम, राहुल तिवारी, योगेश, अवनीश, पूजा राय, मधु राय, तनु सिंह, अतुल वर्मा मौजूद थे। मौके पर समाजसेवी मिथिलेश पांडेय, बजरंगी मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण कुमार तिवारी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, अनुराग पांडेय, श्रीकृष्ण चौबे, अरविंद प्रताप शाही समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।









